भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक किया

 भीलवाड़ा समाचार (गोपाल उचेनिया) आगुचा l भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया बैठक पुलिस चौकी आ गुचा में रखी गई  ब्यूरो के सी आई (डिप्टी) नरपत सिंह ने वह प्रहलाद पारीक द्वारा ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी  सिंह ने बताया किसी भी गरीब आदमी के साथ अन्याय नहीं हो और उसे कोई परेशान नहीं करें अगर ऐसा होता है तो आप नहीं संकोच होकर शिकायत हमारे हेल्पलाइन 1064 पर कॉल कर सकते हैं साथ ही कोई सरकारी तंत्र का आदमी अगर पैसा मांगता है तो बराबर शिकायत करें इसके साथ ब्यूरो के कांस्टेबल अशोक कुमार सेनी विनोद कुमार विश्नोई स्थानीय चौकी के पुष्पेंद्र सिंह तथा भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री दीपक कुमार सेन भोपाल गुर्जर भागचंद गुंजन मूलचंद गुर्जर उदय राम गुर्जर प्रभु लाल मंगनी राम रेगर सोहनलाल हागमी लाल रैगर प्रभु दयाल उचेनिया ओम प्रकाश बेरवा मिट्ठू लाल खटीक भागचंद जाट शंकर कुमावत पालचंद माली कैलाश सोनी केदार वैष्णव लालचंद जायसवाल रामेश्वर नागला पटवारी भीम सिंह परिहार अशोक कुमार मीणा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे